दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल का 34 वां मैच खेला जा रहा है l राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना डाले l जोस बटलर ने इस सीजन अपना तीसरा शतक ठोक डाला l उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 116 रन बनाए l
इसी बीच सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है l जिसे देखकर क्रिकेट फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं l दरअसल इस वीडियो में दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को साफ तौर पर बेईमानी करते हुए देखा जा सकता है l
यह घटना डेविड वॉर्नर के विकेट के साथ ही हुआ l पारी का पांचवा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा लेकर आएं l ओवर की पहली गेंद पर ही वॉर्नर ने करारा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सैमसन को छकाते हुए पीछे बाउंड्री लाइन के बाहर 4 रनों के लिए चले गए l इसके अगले बॉल पर डेविड वॉर्नर ने एक शानदार शॉट मार कर गेंद को बाउंड्री के बाहर एक और चौके के लिए भेज दिया l
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर का विकेट चटका दिया l दरअसल कृष्णा की गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गई l मजेदार बात यह थी कि डेविड वॉर्नर ऐसा दिखाने का कोशिश कर रहे थे कि गेंद ने उनके बल्ले को छुआ तक नहीं है l
वह आउट होने के बाद भी कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे l इस घटना को देखकर गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हंसने लगे और वॉर्नर को वापस पवेलियन जाने के लिए बोल दिया l डेविड वॉर्नर अधूरे मन से पवेलियन को लौट गए l कमेंट्री कर रहे दिग्गजों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि डेविड वॉर्नर क्यों नहीं पवेलियन को जा रहे थे l