भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से काफी दमदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल 2023 और काउंटी क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन करने के कारण अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है.
वही अर्शदीप सिंह के भाई ने पंजाब में आयोजित शेरे पंजाब T20 कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए दरवाजा खटखटा दिया है. इस समय हम बात कर रहे हैं हरप्रीत बरार की जो आईपीएल में अर्शदीप सिंह के साथ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. साथ ही दोनों घरेलू क्रिकेट में भी पंजाब के लिए एक साथ खेलते हैं.
अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार सोशल मीडिया पर अक्सर एक साथ दिखाई देते हैं. अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार दोनों एक एक दूसरे को अपना भाई मानते हैं. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हरप्रीत बरार शेरे पंजाब टी-20 कप में भाग ले रहे हैं. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. सबसे अहम बात यह है कि इस मैच में हरप्रीत बरार रॉयल फैंटम टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.
शेरे पंजाब टी-20 कप में हरप्रीत बरार ने हैम्पटन फॉल्कॉन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि उनका यह शानदार प्रदर्शन उनकी टीम के किसी काम नहीं आ सका.दरअसल इस मैच में हैम्पटन फॉल्कॉन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल फैन्टम टीम के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरप्रीत बरार की अगुवाई वाली रॉयल फैन्टम टीम 182 रन पर ही ढे़र हो गई.
Brar- Punjab Da Sher. @thisisbrar with a brilliant 3-fer in Sher-e-Punjab T20 Cup pic.twitter.com/5jURo9Hm8G
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
वहीं हरप्रीत बरार की कैरियर की बात करें तो उनका आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा. लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार ने आईपीएल 2023 में 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किया. वहीं घरेलू क्रिकेट में हरप्रीत बराड़ ने 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 59 टी-20 घरेलू क्रिकेट मैच में उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किया है.