वीडियो: ड्वेन ब्रावो ने लगाया 106 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, देखें वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट: इस टूर्नामेंट का पांचवां मैच वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच सोमवार 17 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था. इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ मैट शॉर्ट (80) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 163 रन बनाये थे. इसके जबाब में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 6 रनों से गंवा बैठी.

अमेरिका में खेले जा रहे इस मुकाबले में 39 वर्षीय ड्वेन ब्रावो टैक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे. इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने गन गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर 106 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का लगा दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रशंसक इसे काफी शेयर कर रहे हैं और इस पर काफी मजेदार कॉमेंट्स भी आ रहे हैं.

यह मैच भले ही वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने जीत लिया है. लेकिन इस मैच के हीरो वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो थे उन्होंने इस मैच में जमकर सुर्खियां बटोरी है. ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में ड्वेन ब्रावो का बल्ला ने खूब धमाल मचाया है.

इस मैच में ब्रावो ने 39 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली है.यह घटना टैक्सास सुपर किंग्स की पारी के 18वें ओवर की है. इस ओवर की गेंदबाजी वाशिंगटन फ्रीडम के गन गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया कर रहे थे.

एनरिक नॉर्खिया ने इस ओवर की दूसरी गेंद को पिच पर जोर से पटका. ब्रावो ने अपने बाजुओं का दम दिखाते हुए खड़े-खड़े टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा छक्का लगा दिया. यह गेंद 106 मीटर दूर मैदान के बाहर जाकर गिरा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *