आई पी एल 2022 के 34वे मैच में राजस्थान राजस्व दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरसा जो कि देखने लायक था। जोस बटलर बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं जिन का बल्ला एक बार फिर बहुत खतरनाक तरीके से गरजा है।
जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के पारी के दौरान बहुत शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, जिनमें उन्होंने 65 गेंदों पर 116 रनो का शानदार शतकीय पारी खेला। हालांकि जब जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया तब डगआउट में एक बहुत ही दिलचस्प घटना घटा था लेकिन उस पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया।
हुआ यूं कि, जोस बटलर ने शतक पूरा करने के बाद खुशी के मारे झूम उठे। बटलर के शानदार शतकीय पारी से पूरे राजस्थान रॉयल्स के खेमे में खुशी का माहौल छा गया और पूरा राजस्थान रॉयल्स के खेमे में खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। इस दौरान शिमरोन हेटमायर भी जोस बटलर के इस शतकीय पारी से बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद हेटमायर की खुशी गम में बदल गए।
शिमरोन हेटमायर ने बटलर के साथ की यह पारी से बहुत ज्यादा खुश होकर हवा में पंच करने की कोशिश की लेकिन उनका हाथ पलास्टिक वाले हिस्से से टकरा गया। जिसके बाद शिमरोन हेटमायर बहुत ज्यादा दर्द से कराते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आई पी एल 2022 में जोस बटलर का यह तीसरा शतक है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जोस बटलर के शानदार शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर के अलावा देवदत्त पार्टिकल ने भी बहुत शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अगर हम बात करें इस मैच की तो खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना चुकी है अब दिल्ली कैपिटल्स को 18 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है