वीडियो : पहली गेंद लगी मुंह पर, फिर संजू सैमसन ने बेरहमी से की खलील की कुटाई

आई पी एल 2022 का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को टारगेट पर लेते हुए बहुत धुलाई की है। इसी बीच इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद के बीच क्रीज पर बहुत ही खतरनाक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें संजू सैमसन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह घटना है 18वें ओवर की। जब खलील अहमद अपने ओवर का पहला गेंद लेकर संजू सैमसन के सामने गेंदबाजी करने के लिए आए संजू सैमसन ने खलील अहमद की पहली गेंद पर कुछ अजीब तरह के शॉट खेलने की कोशिश की l जिसके बाद वह शार्ट उन्हीं पर भारी पड़ गई, संजू सैमसन शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को पूरी तरह से चूक गया और ऐसा करने के चक्कर में वह चोटिल हो गए l जिसके बाद सैमसन ने अपना आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए खलील अहमद के ओवर में चौके और छक्के की बरसात कर दी। ‌

संजू सैमसन ने खलील अहमद पर अपनी बल्लेबाजी का ऐसा दबाव डाला कि खलील अहमद चौके और छक्के खाने के बाद अगली ही गेंद वाइड डाल दी। इसके बाद भी संजू सैमसन खलील अहमद को नहीं बक्शे और उनके चौथे और पांचवें गेंद पर बहुत ही शानदार छक्का लगा दिए।

संजू सैमसन के द्वारा इतने रन खाने के बाद खलील अहमद पूरी तरह से बेबस हो चुके थे l यही वजह है कि ओवर की अंतिम गेंद पर जब संजू सैमसन ने शॉट को मिस टाइम किया तो खलील अहमद ने अपनी ही गेंदबाजी में आसान सा कैच छोड़ दिया। खलीला के पास ही एक कैच पकड़ने का एक आसान सा मौका था लेकिन वह ऐसा ना कर सके और संजू सैमसंग को जीवन दे दिए।

अगर हम बात करें इस मैच कि तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन के साथ बटलर के शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर ने 65 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली।

https://twitter.com/jemi_forlife/status/1517530907863056384

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *