विराट कोहली ने गजब फुर्ती दिखाकर पकड़ा मार्श का अद्भुत कैच,और तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दो ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्च बल्लेबाजी करने के लिए आए। पारी के तीसरा ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को एक सफलता दिला दी।

ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श गेंद को खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर घूम गई। वहां खड़े विराट कोहली ने अपने बाएं तरफ हवा में डाइव मारते हुए एक शानदार कैच पड़कर मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली विकेट सिर्फ पांच रन के स्कोर पर गिर गयी। मिचेल मार्श बिना कोई रन बनाये ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने एक अर्धशतकीय साझेदारी बनाकर टीम को थोड़ी मजबूती देने की कोशिश की है।

अभी कुछ ही समय पहले डेविड वार्नर 52 गेंद में 6 चौक की मदद से 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उनको कुलदीप यादव ने अपने ही गेंद पर कैच आउट करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *