वीडियो : वॉर्नर ने दिखाया चक्रवर्ती को दिन में तारे, वॉर्नर का छक्का देखकर झूम उठी फैनगर्ल

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने गलत साबित कर दिया।

दिल्ली के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 6 ओवरों में ही 68 रन अपनी टीम के लिए बना दिए और कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में खलबली मचा दी। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने वरुण चक्रवर्ती को 5 ओवर में गेंद थमा दिया गया, लेकिन डेविड वॉर्नर ने इस स्पिनर का थोड़ा भी लिहाज नहीं किया और शानदार तरीके से 88 मीटर का एक छक्का लगा दिया। उनका ये छक्का देखकर स्टेडियम में बैठी हुई फैनगर्ल भी झूम उठी ।

इस छ्क्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस वॉर्नर के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक डेविड वॉर्नर ने 40 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बना चुके हैं और अभी भी क्रीज पे गेंदबाजों पर अपना कहर बरसा रहे हैं। वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ ने भी जमकर केकेआर के गेंदबाज़ों की पिटाई की।

पृथ्वी शॉ ने आउट होने से पहले लगातार अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया जिसमें उन्होंने मात्र 29 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बना दिए। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि इतनी शानदार शुरुआत के बाद ऋषभ पंत की टीम कितना बड़ा स्कोर बना पाती है।

https://twitter.com/iamqasimshaikh/status/1513101097233051653

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *