विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच क्यों हुआ था विवाद? सामने आई ये बड़ी वजह

बीसीसीआई में प्रशासकों कि समिति (सीओए)के पूर्व अध्यक्ष विनोद राय ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और दिग्गज लेग स्पिनर और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच 2017 में हुए विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस विवाद के बाद अनिल कुंबले ने सार्वजनिक रूप से मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच और पूर्व भारतीय कप्तान के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसका खुलासा सीओए अध्यक्ष विनोद राय ने किया है.

सीओए अध्यक्ष विनोद राय ने इस विवाद के बारे में विराट कोहली और अनिल कुंबले दोनों से बात की जिसका जिक्र उन्होंने अपने किताब में किया है. विनोद राय ने लिखा, ‘कुंबले के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई थी. जिस तरह से इस मामले को सामने लाया गया था, उससे कुंबले काफी परेशान थे. कुंबले को लगा कि उनके साथ खराब बर्ताव किया गया.

विनोद राय ने अपनी किताब ‘नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन’ में लिखा, ‘कप्तान और टीम मैनेजमेंट के साथ हुई मेरी बातचीत में ये बताया गया कि अनिल कुंबले अनुशासन के मामले में बहुत ज्यादा सख्त थे. उनकी सख्ती की वजह से टीम के सदस्य उनसे ज्यादा खुश नहीं थे. मैंने इस बारे में विराट कोहली से बात की तो उन्होंने भी यह बात कही थी. विराट कोहली ने कहा था कि टीम के युवा सदस्य अनिल कुंबले के काम करने के तरीके से काफी डरे रहते थे.’

विराट कोहली के साथ हुई इस बातचीत के बारे में विनोद राय ने अनिल कुंबले से भी बात की इसके बारे में अपनी किताब में विनोद राय ने लिखा, ‘कुंबले के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई थी. जिस तरह से इस मामले को सामने लाया गया था, उससे कुंबले काफी परेशान थे. कुंबले को लगा कि उनके साथ खराब बर्ताव किया गया. कुंबले को लगता था कि टीम में अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म लाना कोच की जिम्मेदारी होती है और सीनियर होने के नाते खिलाड़ियों को उनकी सोच का सम्मान करना चाहिए था.’

विनोद राय ने आगे लिखा ‘कुंबले ने भी अपनी तरफ से चीजों को अपने तक सीमित रखा और किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी. यह ऐसी स्थिति से निपटने का सबसे परिपक्व और सम्मानजनक तरीका था, जो इसमें शामिल सभी पक्षों के लिए अप्रिय हो सकता था.’ बता दें कि अनिल कुंबले के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली की बिल्कुल भी नहीं पटती थी. 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *