वीडियो : खुद को एबी डी विलियर्स समझ रहे मैथ्यू वेड, विकेटकीपर के हाथों दे बैठे कैच

आई पी एल 2022 का 57 वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है I गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था I उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम को 144 रन पर ही रोक दिया था I

गुजरात की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए I उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए I इसके अलावा डेविड मिलर ने 24 गेंदों में 26 रन बनाए और अंत में राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों पर चार चौके की मदद से 22 रन बनाए I

गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मैथ्यू वेड एक बार फिर से इस मैच में फेल हो गया I उन्होंने 7 गेंदों पर दो चौके की मदद से 10 रन बनाए और आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को एक आसान सा कैच दे बैठे I मैथ्यू वेड आवेश खान की गेंद पर पीछे की तरफ बाउंड्री लगाकर चौका पाना चाहते थे, लेकिन वह अपने इस कोशिश में बुरी तरह से विफल रहे I

यह घटना गुजरात की बल्लेबाजी के पांचवें ओवर की है और उस समय आवेश खान अपने पहला ओवर करने आए थे I इसी ओवर की दूसरी गेंद पर वेड ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन आवेश खान उनके शरीर पर गेंद कर दी जिसके वजह से उनको मौका नहीं मिला और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई I

मैथ्यू वेड को इस मैच में अपने आप को साबित करने का एक अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने यह आसान सा मौका गवा दिया I इससे पहले भी उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण ही उनको टीम से बाहर कर दिया गया था और उनके जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया था I ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में गुजरात की टीम मैथ्यू वेड को मौका देती है या नहीं I

https://twitter.com/AlieJeny/status/1524058814978625537

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *