वीडियो : राशिद खान के जाल में फंस गए क्रुणाल पांड्या, लड़खड़ाकर हो गए आउट

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आई पी एल 2022 का 57 वां मैच खेला जा रहा है I गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया I उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को सिर्फ 144 रन ही बनाने दिया, जबकि गुजरात के सिर्फ 4 विकेट ही गिरे थे I गुजरात की तरफ से शुभ्मन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे I

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पावर प्ले में ही उनके 3 विकेट गिर चुके थे I लखनऊ सुपरजाइंट्स का विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चल रहा है और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होकर वापस पवेलियन जा चुके हैं I पहले विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए थे जो अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं I

इस मैच में लखनऊ के ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या बुरी तरह से फेल हो गए और 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए I राशिद खान ने अपने स्पिन के जादू में कुणाल पांड्या को पूरी तरह से फंसा दिया था I जिसकी वजह से कुणाल पांड्या स्टंप आउट हो गए I

यह घटना पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद का है I ओवर की दूसरी गेंद भी क्रुणाल पांड्या ने खेला, लेकिन बुरी तरह से मिस कर गए इसके अगली ही गेंद पर कुणाल पांड्या गेंद की तरफ खिंचे चले आएं I इससे पहले कि वापस वह क्रीज पर जाते, उनका संतुलन बिगड़ चुका था और तब तक विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उन्हें स्टंप आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था I

बात की जाए मैच की तो ताजा समाचार मिलने तक लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 13.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिया है I उन्हें 41 गेंदों में 75 रन बनाने की जरूरत है, ऐसे में अब इस मैच में सिर्फ औपचारिकता ही बाकी है क्योंकि उनके जो टिके हुए बल्लेबाज दीपक हुडा थे वह भी आउट होकर वापस पवेलियन जा चुके हैं I उन्होंने 26 गेंदों में तीन चौके की मदद से 27 रन बनाए I

https://twitter.com/AlieJeny/status/1524077540478177280

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *