वीडियो : आउट होने के बाद निराश हो गए हार्दिक पांड्या, दे बैठे आसान सा कैच

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 57वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और सुभमन गिल पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे हैं.

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कोई भी बल्लेबाज लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. सुभमन गिल गुजरात टाइटंस के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो ओपनिंग करने उतरे थे और अभी तक मैदान पर टिके हुए हैं. शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले कई मैचों से फ्लॉप साबित हो रहा है. इस मैच में 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक को अपना कैच थमाकर आउट हो गए हैं.

दसवीं ओवर की पहली गेंद आवेश खान ने धीमी गति की डाली थी जो ऑफ स्टांप के बाहर वाइड बॉल थी. इस गेंद पर हार्दिक पांड्या लंबा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद काफी ऊंची थी. जिसके कारण बल्ले और गेंद का संपर्क सही से नहीं हो पाया और गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से को छूती हुई विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में चली गई. हार्दिक पांड्या को अच्छी तरह से मालूम था कि गेंद बल्ले से लगती हुई क्विंटन डिकॉक के हाथ में गई है. फिर भी काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहने के बाद पवेलियन वापस गए थे.

हार्दिक पांड्या इस पिच पर अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम थे. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बिना कोई बाउंड्री लगाए 13 गेंदों पर मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हार्दिक पांड्या का आउट होना गुजरात टाइटंस के लिए बहुत बड़ा झटका है. वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए हार्दिक पांड्या का विकेट बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पिछले दो मैचों से गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बहुत ही खराब हो रहा है. जिसके चलते अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. वही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में गुजरात टाइटंस तीन बदलाव के साथ उतरी है. लेकिन उसका फायदा टीम को मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. वही लखनऊ सुपरजाइंट्स में भी एक बदलाव के साथ उतरी है.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1524045483697926144

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *