वीडियो : मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ ठोकी छक्कों की हैट्रिक

टी20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया l ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में छक्कों की हैट्रिक जड़कर 17 गेंदों में नाबाद 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 11 साल बाद टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में पहुंचा दिया है।

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों मे जीत का सिलसिला जारी है। वहीं पाकिस्तान का यूएई में पिछले 16 मैचों से चला आ रहा विजयी रथ रूक गया है। 

ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए आखिरी दो ओवर में 22 रनों की जरुरत थी। शाहीन अफरीदी 19वां ओवर करने आए और उन्होंने पहली दो गेंद में सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद वाइड डाली। इस गेंद पर मेथ्यू वेड ने डीप मिड-विकेट की तरफ शॉट खेला, लेकिन हसन अली ने कैच छोड़ दिया और वेड को जीवनदान मिल गया।

फिर क्या था वेड ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए अफरीदी की अगली तीन गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई। मुकाबले का ऐसा अंत देखकर पाकिस्तान के खिलाड़ी दंग रह गये। 

मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी हसन के कैच छोड़ने को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 राउंड के सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की थी। लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार के साथ ही पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2021 जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

यहां देखिये वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *