वीडियो : डेविड वॉर्नर को नहीं आई पाकिस्तानी गेंदबाज पर रहम

डेविड वॉर्नर फॉर्म में रहते हैं तो शायद ही ऐसी कोई गेंद होगी, जिसपर शॉट नहीं लगाते होंगे। अगर गेंद डबल टप्पा मिल जाए तो फिर क्या कहना। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ 8वें ओवर की पहली गेंद पर। दुबई में टी20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल के ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हफीज के हाथ सें गेंद छूट गई और दो टप्पा खाकर डेविड वॉर्नर के पास पहुंची।

वॉर्नर भी गेंद को लगभग दौड़ाकर जोरदार शॉट लगाते हुए बाउंड्री के बाहर दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया। वॉर्नर जानते थे कि गेंद नोबॉल रहेगी और इसका पूरा फायदा वॉर्नर ने उठाया। यह देखकर कॉमेंटेटर भी हंसने लगे। इसका वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। डेविड वॉर्नर इस मैच में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर का विकेट शादाब खान ने लिया।

इस मैच में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिजवान ने तीन चौके और चार छक्के की मदद से 52 गेंदों पर 67 रन बनाए। रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। कप्तान बाबर आजम 34 गेंदों पर 39 रन और फखर जमां ने तीन चौके और चार छक्के की मदद से 32 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाये।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 49 रन लुटाये। आस्ट्रेलिया के दोनों स्पिनरों एडम जंपा 22 रन देकर एक विकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने तीन ओवर में 20 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट और पैट कमिन्स ने 30 रन देकर एक विकेट लिए।

यहां देखिये वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *