बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है l टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है और चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान होंगे l विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे l
विकेटकीपर के तौर पर टीम में रिद्धिमान साहा और के एस भरत को शामिल किया गया है l वही श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है अन्य बल्लेबाजों में केएल राहुल मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल शामिल है l
गेंदबाजी की बात की जाए तो भारतीय टीम में चार स्पिनर को शामिल किया गया है जो कि रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और जयंत यादव है l तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है l
भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में खेलेगी वही दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा l
टीम इस प्रकार है :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), के एल राहुल , मयंक अग्रवाल , चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान ), शुबमान गिल , श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेट-कीपर), के एस भरत (विकेट-कीपर), रविंद्र जडेजा , रवि आश्विन , अक्षर पटेल , जयंत यादव , इशांत शर्मा , उमेश यादव , मोहम्मद. सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा