वीडियो : पहली ही गेंद पर आउट हुए कोहली, कुछ देर तक भौचक्के खड़े रह गए विराट

आई पी एल 2022 के 31वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ हो रहा है l लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया l आरसीबी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उनके पहले दो विकेट पहले ही ओवर में गिर गए हैं l

लखनऊ की तरफ से पारी का पहला ओवर दुशमंता चमीरा लेकर आए थे l जिन्होंने अपनी पांचवी और छठी गेंद पर 2 विकेट चटका कर लखनऊ के लिए शानदार शुरूआत किया l पहले विकेट के रूप में ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत आउट हुए, उन्होंने 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाए l

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए रन मशीन विराट कोहली आये l उनके फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी क्योंकि आई पी एल 2022 में वह लगातार फेल होते आ रहे हैं लेकिन इस मैच में भी पहले ही गेंद पर विराट कोहली पॉइंट पर खड़े दीपक हुड्डा के हाथों में कैच दे बैठे l

पहले गेंद पर कैच आउट होने के बाद विराट कोहली को खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था l वह कुछ देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे और समझने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर उन्होंने पहले ही गेंद पर कैसे कैच दे दिया है l हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर पहुंच चुके हैं l

ताजा समाचार लिखे जाने तक आरसीबी की टीम ने 4.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना चुके हैं l कप्तान डुप्लेसी 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं l वही मैक्सवेल 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं l

https://twitter.com/rishobpuant/status/1516420279127638017

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *