वीडियो : चमीरा पर जमकर बरसे मैक्सवेल, ओवर में कूट दिए 19 रन

आईपीएल 2022 के 31वे मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बहुत ही खराब रही है l आरसीबी ने अपना दो विकेट पावरप्ले में ही गवा दिया। लेकिन इसी बीच मैक्सवेल ने अपना धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को संभाल कर एक बड़े स्कोर तक ले कर गए। जिसके दौरान मैक्सवेल ने लखनऊ के बेहतरीन गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को निशाने पर लेते हुए खुब रन बटोरे।

इस मैच में लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने तीन विकेट 44 रनों तक ही गंवा दिए थे, जिसके बीच टीम के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल भी आउट हुए। जबकि मैक्सवेल ने आउट होने से पहले अपना बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाएं। मैक्सवेल ने आरसीबी के पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद पर तीन चौके और एक शानदार छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान चमीरा को टारगेट पर लेते हुए उनके ऊपर में 3 बॉल पर 14 रन लूटे।

यह घटना रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के पारी की तीसरे ओवर की है। जब मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे। जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए। लखनऊ के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को बहुत धोया। ‌ लखनऊ की तरफ से ओवर चमीरा लेकर आए थे। ऐसे में जब मैक्सवेल को उनके सामने बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला तो उन्होंने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए चमीरा के ओवर में 14 रन लूटे l मैक्सवेल ने इस गेंदबाज़ के ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर एक के बाद एक तीन बड़े शॉट्स खेले और इस दौरान उन्हें कामियाबी भी मिली। मैक्सवेल ने ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बॉउंड्री लगाई वहीं आखिरी बॉल पर छक्का लगाया।

आपको बता दें कि मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी से पहले चमीरा के ओवर में कप्तान डुप्लेसिस ने भी एक बहुत ही बेहतरीन चौका लगाया था। इस गेंदबाज़ ने अपने कोटे के दूसरे ओवर में पूरे 19 रन लूटाए। गौरतलब है कि इस गेंदबाज़ ने अपने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1516456985495220226

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *