वीडियो : कोच मैकुलम से उलझे श्रेयस अय्यर, आउट ऑफ कंट्रोल होकर हुए इमोशनल

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का तिसवां मैच सोमवार 18 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. आईपीएल के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स केवल सात रनों से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई थी. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेलें गए इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिली. इस पूरे मैच में कुल 39.4 ओवर खेले गए जिसमें 427 रन बने. मैच काफी रोमांचक था इसलिए खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी भी देखने को मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन केकेआर की पारी के दौरान एक समय ऐसा आया जब टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी और लग रहा था कि केकेआर यह मैच आसानी से जीत लेगा. लेकिन तभी 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक सहित चार विकेट लेकर केकेआर की हालत खस्ता कर दी. युजवेंद्र चहल की इस तरह की गेंदबाजी देखकर सभी लोग हैरान और स्तब्ध रह गए. इसी ओवर में यूज़वेंद्र चहल ने श्रेयस अय्यर का भी विकेट लिया जो उस समय बहुत अच्छे फॉर्म में खेल रहे थे और उस समय 85 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद शिवम मावी को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर पैट कमिंस से पहले भेजा गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं रख सके और केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम से उलझते हुए देखे गए. श्रेयस अय्यर हेड कोच के इस फैसले से बेहद नाराज नजर आ रहे थे और दोनों के बीच काफी देर तक बहस बाजी होती रही.

हेड कोच के द्वारा शिवम मावी को प्रमोट करने का फायदा टीम को नहीं मिला और वह 0 रन पर आउट हो गए. उसके बाद आए पैट कमिंस भी 0 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. 17वें ओवर में यूज़वेंद्र चहल ने इन दोनों का विकेट लेकर हैट्रिक लेने में कामयाबी पाई थी. इससे श्रेयस अय्यर काफी दुखी थे और हेड कोच से नाराज दिखाई दे रहे थे.

श्रेयस अय्यर के हाथ में बल्ला और हैमलेट था और मैदान पर से ही हेड कोच के ऊपर नाराजगी प्रकट करते हुए दिखाई दे रहे थे. उस समय हेड कोच के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं था क्योंकि इतने करीबी मैच को हारने के बाद दुख होना स्वाभाविक बात है.

https://twitter.com/SlipDiving/status/1516125922419961856

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *