टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की लगातार दो शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई काफी निराश है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहती है तो विराट कोहली अपनी वनडे की भी कप्तानी गंवा सकते हैं।
कोहली ने पहले की घोषणा की थी कि इस टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। लेकिन टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठने लगा है कि उन्हें वनडे मैचों में कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई कोहली से फिलहाल खुश नहीं है ऐसे में कोहली के वनडे में कप्तान बने रहने पर भी शंका है। अगर विराट कोहली की टीम किसी भी प्रकार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कायमाब हो जाती है तो स्थिति बदल सकता है। हलांकि बीसीसीआई ने इस पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी किसी का नाम लेना सही नही होगा। टी-20 खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं। इस पर उनसे भी चर्चा की जाएगा इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि कप्तान के रूप में रोहित या कोई और, या विराट ही जारी रहेंगे। उम्मीद है कि भारत को टी-20 और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान होंगे।
भारत धोनी की कप्तानी में साल 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। इसके बाद कोहली ने चार आईसीसी टूर्नामेंटों में कप्तानी की है, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पायी है। कोहली ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की है।
भारत टी-20 विश्व कप में क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते ग्रुप 2 में कोई बड़ा उलटफेर न हो। भारत को अपने अगला तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगा। अगर न्यूजीलैंड नामीबिया या स्कॉटलैंड से हार जाती है तो इसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा। 7 नवंबर को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम होगा।