बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की जमकर आलोचना की है। न्यूजीलैंड से मिली 8 विकेट की शर्मनाक हार के बाद लगभग भारतीय टीम का सफर टी20 विश्व कप 2021 में समाप्त हो चुका है। रवि शास्त्री का मजाक उड़ाते हुए केआरके ने कहा है कि वो 24 घंटे नशे में चूर रहते हैं।
केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि, ‘रवि शास्त्री 24 घंटे नशे में टुन रहते हैं, इनकी शक्ल अगर बच्चा देख ले तो 4 दिन तक रोता रहे। जब विराट कोहली ने पूछा होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ओवर किससे डलवाएं तब रवि शास्त्री ने ही नशे की हालत में कोहली से कहा होगा कि वरुण चक्रवर्ती को पहला ओवर दो।’
केआरके ने कहा, ‘टॉस हारते ही विराट कोहली की पिंडलियां कांपने लगा और वह इतना डर गया जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती है। विराट कोहली ने उसी समय मान लिया होगा कि यह मैच हम जरुर हारेंगे। वहीं रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग के लिये भेजने पर कहा वो बच्चा जो कभी-कभी आईपीएल में रन बना देता है लेकिन अंतराष्ट्रीय मैच में खेलना अलग बात है और आईपीएल में खेलना अलग बात है।’
केआरके ने आगे कहा, ‘ईशान किशन को टीम में लेना ही सबसे बड़ी गलती थी और उससे बड़ी गलती ये थी कि उसे ओपनिंग के लिए भेजना। वहीं विराट कोहली तो पहले से ही हार मान चुका थे वो एक-एक बॉल पर कैसे बचा या तो ये उसे पता है या फिर भगवान को।’ बता दें कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।