जरूरत क्या है कोहली की तरह डाइट की, उससे लंबे छक्के मार सकता हूं: शहजाद

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद कठिन है l भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे l इसके साथ ही न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों के नतीजे भी भारत को फायदा पहुंचा सकती हैं l भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होने वाला है l

दुबई में पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो रही हैं l अफगानिस्तान के पास तीन शानदार स्पिनर्स हैं l ऐसे में उम्मीद है कि अफगानिस्तान भारत को कड़ी चुनौती दे सकता है l पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर को खेलने में परेशानी हुई है l वहीं मैच से पहले अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का एक बयान काफी वायरल हो रहा है l

शहजाद ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में फिटनेस के सवाल पर कहा कि ‘हम फिटनेस भी पूरी करते हैं और खाते भी पूरा हैं l हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है l उन्होंने कहा कि जितना लंबा छक्का कोहली मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा मार सकता हूं l जरूरत क्या है उनकी तरह इतना डाइट करने की.’ शहजाद पाकिस्तान के रिफ्यूजी कैंप में खेल चुके है और अपने मजाकिया अंदाज के लिये भी मशहूर है l

शहजाद ने आगे कहा कि ‘मेरे कोच फिल सिमन्स जानते हैं कि मैं 50 ओवर विकेटकीपिंग और 50 ओवर बैटिंग भी कर सकता हूं l मेरा वजन कभी मेरे क्रिकेट में बाधा नहीं बना है.’ टी20 में शहजाद अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुका हैं l इसके साथ ही वन डे मैचों में रनों के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं l

शहजाद को हमेशा विवादों का सामना करना पड़ता है l शहजाद जिम्बाबे के खिलाफ आउट होने से इतना खफा हुए कि ग्राउंड को नुकसान पहुंचाया l जिसके बाद उन पर दो मैचों का बैन भी लगा था l डोपिंग के चलते भी शहजाद पर एक साल का बैन लग चुका है l उन्होंने कहा देखिए गलती तो इंसान से ही होती है l अब मैं आपके साथ कॉफी पी रहा हूं l किसको पता है कि मैं इसके बाद डोप टेस्ट में फेल हो जाऊं l

अपने परिवार के बारे में कहा कि बहुत बड़ा परिवार है l गिनते गिनते रात हो जाएगी l मेरे दो बच्चे हैं, छह भाई-बहन हैं और मेरी मां है l क्रिकेट से जब भी ब्रेक मिलता है तो मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करता हूं l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *