रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनसाइड Mr Nags के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान विराट कोहली ने अपने बारे में कई मजेदार किस्से शेयर किए और बहुत मस्ती भी की थी। इसी बीच विराट कोहली ने एक बहुत ही मजेदार किस्सा बताया। विराट कोहली ने कहा कि, अनुष्का शर्मा ने बेंगलुरू में ज्यादातर रही है। बेंगलुरु में उनका बहुत सारा दोस्त और यादें भी जुड़ी हुई है। विराट कोहली ने बेंगलुरु के फेमस बेकरी THOM’S का नाम लेते हुए कहा कि,अनुष्का ने मुझे वहां के फेमस पफ्स के बारे में बताया था। बेंगलुरु में वह कुछ ज्यादा ही फेमस है। मैं THOM’S बेकरी में गया और मैं वहां पर टोपी और मास्क लगाया हुआ था और सेक्रेटरी से मैंने कहा कि तुम कार में ही रहो।
मेरे पास बहुत बढ़िया मौका था कि मैं THOM’S बेकरी में जाकर आम जनता की तरह कुछ एक्सपीरियंस मालूम करू, वहां पर किसी को भी पता नहीं चल पाया कि मैं कौन हूं और किसी ने नोटिस भी नहीं किया। उस समय काफी अच्छी फीलिंग आ रही थी। फिर मैंने पफ्स ऑर्डर किया और उसे पैक करवाया। जिसके बाद में काउंटर पर गया और नर्वस हो गया क्योंकि उस समय मेरे पास कैश नहीं था सिर्फ क्रेडिट कार्ड था।
क्रेडिट कार्ड पर मेरा नाम लिखा हुआ था। मैं नर्वस था कि अगर कुछ होता है यहां पर तो मैं अपने सेक्रेटरी को फोन करके ऊपर बुला लूंगा। जिसके बाद मैंने काउंटर पर अपना क्रेडिट कार्ड दिया उसके बाद मुझे पता चला कि THOM’S बेकरी क्यों इतना फेमस है। उसने क्रेडिट कार्ड दिया और स्वैप किया उसे कोई मतलब नहीं था कि किसका क्रेडिट कार्ड है या नहीं है। तभी मौका था कि मुझे वहां पर किसी ने नहीं पहचाना।
विराट कोहली को क्यों पालतू जानवर इतना पसंद है। इस सवाल पर भी कोहली ने जवाब दिया कि, विराट कोहली ने कहा कि मुझे पालतू जानवर बहुत पसंद है I विराट कोहली से जब पूछा गया कि आपके पास कितने पेट्स है। तो विराट कोहली ने इस पर कहा कि मेरे पास एक भी पेट्स नहीं है क्योंकि उसकी केयर करने के लिए मेरे पास वक्त नहीं है। जिस पर मिस्टर नैग्स ने विराट कोहली को मजाक बनाते हुए कहा कहता है। पर हाल ही में देखा गया है कि आपके पास दो डक है।
विराट कोहली लगातार दो मैच में गोल्डन डॉक्टर यानी कि 0 पर आउट हो गए हैं। इस बात पर विराट कोहली ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मेरे कैरियर में ऐसा कभी हुआ होगा इस वजह से मैं हंसने लगा। विराट कोहली से पूछा गया कि आप एबी डिविलियर्स को कितना मिस करते हैं। इस पर विराट कोहली ने कहा कि, मैं एबी डिविलियर्स को बहुत ज्यादा मिस करता हूं और मुझे अक्सर उनसे बात होती रहती है। मैं उनके टच में हूं और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिलो से जुड़े हुए हैं।