आई पी एल 2022 का 58 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है I दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है I जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए जॉस बटलर का खतरनाक विकेट तीसरे ओवर में ही निकाल लिया I
जॉस बटलर ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाए I वह चेतन साकरिया की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को एक आसान सा कैच दे बैठे I हालांकि इसके बाद आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्लेबाजी से सबको चौका दिया I उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाए I
वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए और 19 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन को चल दिए i यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका नौवें ओवर की पहली गेंद पर लगा I जायसवाल का कैच ललित यादव ने मिचेल मार्श की गेंद पर पकड़ा I
हालांकि देवदत्त पादिक्कल काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं I उन्होंने अपनी पारी के दौरान अभी तक 2 छक्के लगाए हैं I उन्होंने यह दोनों छक्के दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल के गेंद पर लगाए हैं I यह घटना पारी के 13वें ओवर की है, जब अक्षर पटेल अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए थे I अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में 11 रन दिए थे I इस दूसरे ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर देवदत्त ने 2 छक्के जड़े I पहला छक्का उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलकर जड़ दिया था तो वही दूसरा छक्का आगे निकल कर सीधे सामने की तरफ जड़ा था I