वीडियो : पडीक्कल ने दो गेंदों पर लगाए दो छक्के, अक्षर पटेल रह गए भौचक्के

आई पी एल 2022 का 58 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है I दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है I जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए जॉस बटलर का खतरनाक विकेट तीसरे ओवर में ही निकाल लिया I

जॉस बटलर ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाए I वह चेतन साकरिया की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को एक आसान सा कैच दे बैठे I हालांकि इसके बाद आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्लेबाजी से सबको चौका दिया I उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाए I

वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए और 19 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन को चल दिए i यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका नौवें ओवर की पहली गेंद पर लगा I जायसवाल का कैच ललित यादव ने मिचेल मार्श की गेंद पर पकड़ा I

हालांकि देवदत्त पादिक्कल काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं I उन्होंने अपनी पारी के दौरान अभी तक 2 छक्के लगाए हैं I उन्होंने यह दोनों छक्के दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल के गेंद पर लगाए हैं I यह घटना पारी के 13वें ओवर की है, जब अक्षर पटेल अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए थे I अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में 11 रन दिए थे I इस दूसरे ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर देवदत्त ने 2 छक्के जड़े I पहला छक्का उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलकर जड़ दिया था तो वही दूसरा छक्का आगे निकल कर सीधे सामने की तरफ जड़ा था I

https://twitter.com/AlieJeny/status/1524415658146267136

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *