अनफिट होने के बावजूद विराट कोहली धोनी की सलाह लेकर इस खिलाड़ी को देंगे मौका

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मुकाबले से पहले खबर आ रही है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम मैनेजमेंट अहम मुकाबलों में मैदान में उतारेगी. टीम इंडिया के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि वरुण चक्रवर्ती को टीम में ट्रंप कार्ड मानकर शामिल किया गया है और उन्हें उसका इस्तेमाल सोच-समझकर किये जाने की योजना है l

ANI में छपी खबर के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती के घुटनों में दिक्कत है, वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसीलिए टीम वरुण चक्रवर्ती को बिशेष मौकों पर ही इस्तेमाल करगी. फिलहाल मेडिकल स्टाफ उनकी देख-रेख कर रहा है l

टीम सूत्रों ने वरुण चक्रवर्ती के बारे में कहा, ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि वरुण चक्रवर्ती मैच विनर हैं और पूरी टीम जानती है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनके चार ओवर कितने महत्वपूर्ण हैं. वरुण चक्रवर्ती ट्रंप कार्ड हैं और उनका इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर सोच-समझकर किया जाएगा. जिस मैच में वरुण चक्रवर्ती की ज्यादा जरूरत नहीं होगी वहां उन्हें आराम दिया जाएगा.

विराट कोहली और पूरी टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है. वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसलिए उन्हें ठीक से इस्तेमाल करने की जरूरत है. वरुण को इस्तेमाल कहां करना है और कहां नहीं इसका फैसला धोनी से सलाह लेकर टीम करेगी l

रिपोर्ट के अनुसार वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद है. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेऑफ मैच में दो ओवर फेंके और महंगे साबित हुए. हालांकि वरुण चक्रवर्ती अभी फॉर्म में है और पाकिस्तान के खिलाफ कभी मैच नही खेला है. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक कदम आगे रख सकती हैं l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *