विराट कोहली की वजह से रोहित शर्मा का लोग उड़ा रहे है मज़ाक

भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच फिर से अनबन की खबरें आ रही हैं। इस मैच के कप्तान रोहित शर्मा नियमित कप्तान विराट कोहली के कारण भड़क गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट को ट्रोल करने की कोशिश की और अपना गुस्सा भी निकाला।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित के हाथों में थी। वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के साथ टॉस करने पहुंचे। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि इस मैच के लिए तीन बड़े खिलाड़ी कोहली, बुमराह और शमी को आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा को फजीहत तब हुई जब टीम मैदान पर उतरी तो विराट भी बाकी खिलाड़ियों के साथ रोहित के ठीक पीछे मैदान में पहुंच गए।
कप्तान के तौर पर रोहित ने टॉस के दौरान कहा कि कोहली आराम करेंगे वह टीम की बैठक में फैसला होने के बाद ही कहा होगा। इससे स्पष्ट है कि विराट को इस मैच में नहीं खेलना था। लेकिन फील्डिंग में सबके पीछे आकर उन्होंने रोहित को परेशान कर दिया।

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, टॉस के वक्त रोहित ने कहा था कि विराट को आराम दिया गया है। इसे देखिए विराट ने गेंदबाजी की, फील्डिंग की और अब वह कप्तानी भी कर रहे हैं। इस शख्स को आराम दिया गया लेकिन मैं गेंदबाजी भी कर रहा हूं, मैं फील्डिंग भी कर रहा हूं. उनके समर्पण की प्रशंसा की जानी चाहिए।

https://twitter.com/onlykohli_/status/1450781336965312512

https://twitter.com/onlykohli_/status/1450775954716966916

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *