भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में शामिल हैं. बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी उतनी ही हिट है जितना जसप्रीत बुमराह. इंस्टाग्राम पर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन काफी सक्रिय रहती है l

बुमराह की पत्नी संजना काफी खूबसूरत हैं. इंस्टाग्राम पर संजना गणेशन के 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है. क्रिकेट फैंस के बीच भी संजना गणेशन काफी प्रसिद्ध हैं. संजना गणेशन किसी फिल्मी हिरोईन से कम नहीं हैं. संजना स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग भी करती हैं l

28 साल की संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर हैं. साल 2019 से वह कई टूर्नामेंट का हिस्सा रही हैं. वह आईपीएल के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी जुड़ी रही हैं. संजना गणेशन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं, इसके साथ ही संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की भी एंकर रहीं हैं l

इसके अलावा मॉडलिंग भी करती है. संजना गणेशन MTV के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से टीवी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था. इसके बाद संजना गणेशन साल 2014 में मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंची थी l

संजना ने पुणे की मशहूर यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. संजना गणेशन काफी फिट रहती है. वह अपना अधिकांश समय योगा और जिम में बिताती हैं l