वीडियो : उमरान मलिक की 148.8 Kmph की यॉर्कर से ढेर हुए श्रेयर अय्यर, खुशी में उछल पड़े डेल स्टेन

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 25 वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में नीतीश राणा के सबसे ज्यादा 54 रन और आंद्रे रसेल के नाबाद 49 रन के दम पर केकेआर ने एसआरएच को 176 रनों का लक्ष्य दिया है.

एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी आग उगलती गेंदों से केकेआर के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. अपनी हाई स्पीड गेंदों से उमरान मलिक ने अपने कोटे के 4 ओवर में 27 रन देकर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और शेल्डन जैक्सन का महत्वपूर्ण विकेट लिया. केकेआर की पारी के दसवें ओवर में उमरान ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर पवेलियन भेज दिया.

उमरान ने दसवें ओवर की आखिरी गेंद 148.8 Kmph की गति से परफैक्ट यॉर्कर डाली. इस गेंद को कप्तान श्रेयस अय्यर ने रूम बनाकर ऑफ़ साइड में मारने का प्रयत्न किया, लेकिन गेंद की गति के आगे श्रेयस अय्यर चकमा खा गए और गेंद सीधा स्टंप से जा टकराई. उमरान की गेंद पर अय्यर का विकेट देखकर डगआउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान डेल स्टेन खुशी के मारे उछल पड़े.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने रनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए उमरान की गेंदों पर बार-बार बड़ा शॉट खेलने का प्रयत्न कर रहे थे लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भी श्रेयस ने लेग साइड में जाकर हवाई कट करने का प्रयत्न किया लेकिन बीट हो गए. इस मैच में अय्यर ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली.

इस मैच में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत लिया है.

https://twitter.com/Biscuit8Chai/status/1514988025599905794

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *