वीडियो : नीतीश राणा ने मचाई खलबली, छक्का लगाकर तोड़ दिया SRH डगआउट का फ्रिज

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आई पी एल 2022 का 25 वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनके सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन इसके बाद उतरे नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

इस मैच में नीतीश राणा के बल्ले से फ्रीज तोड़ छक्का देखने को मिला. नीतीश राणा के एक शॉट ने एसआरएच का एक फ्रिज तोड़ डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मैच में केकेआर के तीन बल्लेबाज पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए. केकेआर के 3 विकेट मात्र 31 रन के स्कोर पर ही गिर गए. इसके बाद नीतीश राणा ने पारी को संभालते हुए छह चौके और दो छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान नीतीश राणा ने उमरान मलिक की एक गेंद पर एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर एसआरएच के खेमे में खलबची मच गई और एसआरएच के डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा चकनाचूर हो गया.

उमरान मलिक अपनी आग उगलती गेंदों से केकेआर के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे थे. नीतीश राणा को भी उमरान मलिक ने काफी परेशान किया. लेकिन केकेआर की पारी के 13वें ओवर के दौरान नीतीश राणा ने रूम बनाते हुए कट शॉट खेला. उमरान मलिक काफी तेज गेंद डाल रहे थे और इसका फायदा नीतीश राणा को मिला और यह गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए चली गई.

यह शॉट इसलिए और मजेदार हो गया क्योंकि जिस दिशा में नीतीश राणा ने शॉट खेला उस दिशा में एसआरएच का डगआउट था. यह गेंद टप्पा खाने के बाद डगआउट में रखें फ्रिज के पीछे से जा टकराई. टक्कर इतना काफी तेज था कि गेंद टकराते ही फ्रिज का शीशा चकनाचूर हो गया. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए है.

https://twitter.com/SlipDiving/status/1514985316733829120

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *