वीडियो : काव्या मारन के चेहरे पर लौटी खुशी, दुख बदल गया सुख में

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 25वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को 176 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है. यह हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने यह मैच जीतकर काव्या मारन को नायाब उपहार दिया है.

इस जीत के साथ ही एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन सुर्खियों में आ गईं. जैसे ही हैदराबाद की टीम ने केकेआर को हराया, वैसे ही स्टैंड में बैठीं काव्या खुशी से झूम उठीं और सनराइजर्स हैदराबाद का झंडा लहराने लगीं.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती थी. हैदराबाद के जीतते ही काव्या मारन अपने सीट से उठी और खुशी से झूमते हुए सनराइजर्स हैदराबाद का झंडा लहराने लगी. आईपीएल 2022 में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं थी. हैदराबाद को लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टीम के सीईओ काव्या मारन के चेहरे पर दुख की झलक साफ दिखाई दे रही थी.

सनराईजर्स हैदराबाद को लगातार दो जीत के बाद काव्या मारन मैदान पर आई और जब टीम ने जीत दर्ज की तो उसके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला सीईओ काव्या मारन को मुस्कुराता देख प्रशंसक जमकर मजे ले रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं. रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ‘आखिरकार काव्या के चेहरे पर खुशी लौट आई.’ वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि लड़की के चेहरे पर हंसी लौटी तो.’ वहीं अन्य यूजर भी काव्या को खुश देखकर खुश हो रहे हैं.

काव्या मारन बिजनेसमैन कलानिधि मारन की बेटी है. कलानिधि मारन ‘सन नेटवर्क’ के संस्थापक है, जो एशिया की सबसे अधिक मुनाफा देने वाले मीडिया कंपनियों में से एक है. काव्या को अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट और शेयर करते हुए देखा गया है. काव्या क्रिकेट में काफी दिलचस्पी लेती है. काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से ग्रेजुएट किया हैं. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिजनेस से MBA की पढ़ाई भी की है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *