वीडियो : 140kph की स्पीड से उमरान ने हार्दिक को मारी बॉल, बौखलाए हार्दिक ने ऐसे लिया बदला

आईपीएल 2022 के सीज़न 15 का 20वा सोमवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में ही 51 रनों के स्कोर पर अपना 2 विकेट खो चुका था, जिसके बाद इस सिचुएशन को देखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या को जल्द ही मैदान में आना पड़ा। जिसके बाद क्रीज पर आते ही विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या का सामना तेज गेंदबाज उमरान मलिक से हुआ।

इस मैच में हार्दिक पांड्या साई सुदर्शन के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे थे। सनराइजर्स के खिलाफ हार्दिक ने अपनी इनिंग की दूसरी ही बॉल पर यॉर्कर किंग नटराजन के बॉल पर चौका लगाकर अपनी आगमन का इशारा दे दिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या बहुत ही खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेकिन जब उनका सामना तेज गेंदबाज उमरान मालिक से हुआ तब इस गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को 140 किलोमीटर की स्पीड से बाउंसर डालकर चौका दिया। यह बाल सीधे हार्दिक पांड्या की हेलमेट पर जाकर लगी जिसकी वजह से हार्दिक घबरा गए।

उमरान मलिक की खतरनाक बाउंसर हार्दिक के सिर पर लगने के बाद सभी को यही लगा था कि हार्दिक अब आगे संभाल कर खेलेंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपने वही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की और उमरान मलिक से बदला लेते हुए नजर आए l दरअसल हार्दिक पांड्या उमरान की अगली दो बॉल पर लगातार दो शानदार चौके लगाए l

आपको बता दें कि इस मैच में एक बार फिर उमरान मलिक एक महंगे गेंदबाज साबित हुए l इस गेंदबाज ने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए l इस दौरान उनका इकोनॉमिक रेट 9.80 का रहा है l वही बात करें हार्दिक पांड्या की तो उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 42 गेंदो पर चार चौका और एक बेहतरीन छक्का की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली है।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1513552771911659520

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *