वीडियो : नटराजन ने फेंकी आग उगलती यॉर्कर, ले उड़ी राशिद खान का लेग स्टंप

आईपीएल 2022 के 21वें मुकबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 163 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस मैच में एक बार फिर यॉर्कर किंग के नाम से फेमस टी नटराजन ने अपने गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 2 विकेट हासिल किए। इसी बीच टी नटराजन ने राशिद खान को अपने खतरनाक गेंदबाजी का शिकार बनाया।

दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी कर रहे नटराजन बहुत ही अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। नटराजन को अपना पहला विकेट अपने कोटे के पहले ओवर में ही मिल गया। इस गेंदबाज़ ने पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकते हुए साई सुदर्शन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हालांकि इसके बाद नटराजन ने अपना दूसरा विकेट के रूप में राशिद खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसका वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

नटराजन का यह विकेट सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला। राहुल तेवतिया के रन आउट होने के बाद राशिद खान क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने उतरे थे l हालांकि उन्हें सिर्फ एक बॉल खेलने को मिली लेकिन इसी बॉल पर नटराजन ने राशिद खान के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करते हुए यॉर्कर का इस्तेमाल कर राशिद खान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। नटराजन की यॉर्कर पर राशिद घुटने पर बैठकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके और बॉल उनके बल्ले के नीचे से निकलती हुई सीधा विकेटो में जाकर लगी।

आपको बता दें कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नटराजन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं वही मार्को यानसेन और उमरान मलिक के खाते में एक-एक विकेट आए हैं गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक लगाया है।

https://twitter.com/AryalAshmin/status/1513545620123910151

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *