आई पी एल 2022 के 21वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेली जा रही है l इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम का शुरुआत थोड़ा खराब रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल बहुत ही खराब प्रदर्शन के साथ तीसरे ही ओवर में एक खतरनाक कैच के द्वारा आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसका इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस की टीम अच्छे प्रदर्शन के कारण और अच्छे फॉर्म के कारण लगातार पिछले सभी मैच जीतते आ रहे हैं। इस बार भी जीत की उम्मीद से पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक ड्राइव मारने के चक्कर में फील्डर के हाथ में कैच दे बैठे।
दरअसल यह बात तीसरे ओवर की है, शुभमन गिल के सामने भुवनेश्वर कुमार अपना दूसरा ओवर बोलिंग करने आये थे। तभी तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन गिल भुवनेश्वर कुमार के गेंदबाजी के सामने नाकामयाब रहे और राहुल त्रिपाठी के हाथों में कैच दे बैठे l राहुल त्रिपाठी ने बहुत शानदार तरीके से हवा में गोते लगाते हुए एक हाथ से इस कैच को पकड़ कर शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
आई पी एल 2022 के खेले गए पिछले सभी मैचों में शुभमन गिल का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है l शुभमन गिल बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन इस मैच में वह नाकामयाब रहे और 9 गेंद में 1 चौकों की मदद से 7 रन ही बनाए पाए हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अभी तक 3 मैच खेली है जिसमें से वह तीनो मैच अपने नाम कर चुकी है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने 6.5 ओवर में 54 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी है। अभी क्रीज पर अपनी टीम को संभालने गुजरात टाइटंस की कप्तान हार्दिक पांड्या आ चुके हैं उम्मीद है कि वह अपनी टीम को एक अच्छी पारी तक लेकर जाएंगे।