लेग स्पिनर राहुल चाहर हमेशा से अपनी गुस्से वाले अपील के लिए जाने जाते हैं l अपील करते करते वह काफी आक्रामक हद तक चले जाते हैं l ठीक ऐसा ही एक और वाकया हाल फिलहाल में ही हुआ है, इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे मैच में l
जब अंपायर ने राहुल चाहर की एलबीडब्ल्यू की अपील को खारिज कर दिया l तब चाहर बहुत ही गुस्से में अंपायर की तरफ गए, और अपना सनग्लास निकालकर जमीन पर फेंक दिया l
अंपायर ने चाहर को काफी समझाया की गेंद लेग स्टंप के बाहर पीच हुई है, लेकिन चाहर गुस्से से तिलमिलाए हुए थे और वह अंपायर का सुनने के लिए राजी नहीं थे l इससे पहले भी चाहर आईपीएल मैचों में ऐसा कर चुके हैं l
बात की जाए मैच की तो साउथ अफ्रीका ने 509 रन का विशाल स्कोर बनाया l नवदीप सैनी और अर्जन नगवासवाला ने दो-दो विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक विकेट लिया l जवाब में भारतीय टीम अभी तक 308 रन बनाकर चार विकेट खो चुकी है l
यह देखिये वह वीडियो :