भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है l भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l
पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने एक संतुलित स्कोर किया था l मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी साधारण से रहे और रविंद्र जडेजा जो कल 50 रन पर नाबाद थे, बिना कोई रन बनाए टीम साउथी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गया l
आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा बहुत गुस्से में दिखे और लगभग अपने बैट से विकेट को मार ही दिया था l इसका कारण यह है कि गेंद एक दम साधारण सी थी, और जडेजा गेंद को कट करने से चूक गया जिसकी वजह से गेंद स्टंप को लग गई l
दूसरी छोर पर अपना डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा l वह 105 रन बनाकर टीम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन आउट होने से पहले अपने पहले ही मैच में शतक लगाने के बाद वह बेहद खुश नजर आ रहे थे l
यहां पर देखिये जडेजा की विकेट की वीडियो :