वीडियो : उमेश यादव ने जैमीसन को बिना आगे बढ़े खड़े-खड़े लगाया छक्का

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबों को प्रभावित किया है। जैमीसन के सामने भारत के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। जैमीसन ने पहली पारी में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज मंयक, गिल और कप्तान रहाणे का विकेट चटकाया।

काइल जैमीसन पूरी तरह से फार्म में नजर आ रहे थे लेकिन टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाज उमेश यादव ने उनके गेंद के साथ कुछ ऐसा किया जिसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे। उमेश यादव गेंदबाजी के अलावा लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं, उमेश यादव ने मैच के दूसरे दिन जैमीसन के 111 वें ओवर की चौथी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगा दिया और जैमीसन को दिन में तारे दिखा दिया।

उमेश यादव ने आगे बिल्कुल भी नहीं बढ़े और क्रीज में खड़े-खड़े आसानी से गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचा दिया। जिस तरीके से उमेश यादव ने छक्का लगाया वह निश्चित तौर पर काइल जैमीसन को निराश करने वाला था। वहीं टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 345 रन बनाये है।

भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 105 रन बनाए। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी किया है। इसके बाद जडेजा ने 50 और गिल ने 52 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी ने 69 रन देकर 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1464127212223795204

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *