न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेला गए दूसरा टी20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने तीन मैचों की टी20 घरेलू सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है जबकि तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना बाकी है.
इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है और कीवी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया है. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए है लेकिन न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज जिम्मी नीशम का विकेट लेकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
इस मैच के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ जो काफी मज़ेदार था. न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने नीशम को पंत के हाथों कैच कराकर पैवेलियन की राह दिखा दिया. यह वाकया मजेदार तब हो गया जब अंपायर के आउट देने से पहले ही नीशम चुपचाप पवेलियन की ओर चल पड़े और भुवी नीशम को पवेलियन की ओर जाते हुए नहीं देखते हैं और अंपायर अनिल चौधरी को कुछ इस अंदाज़ में अपील करते हैं कि अंपायर कुछ सेकेंड के लिए डर जाता है.
इस दौरान भुवी के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपील करते दिखाई देते हैं. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है. जिसे क्रिकेट प्रशंसक काफी पसंद कर रहे है.
देखिये नीशम की विकेट :