ऋषभ पंत के दूसरे टी20 में टेप लगी हुई जर्सी पहनने का खुल गया राज

न्यूजीलैंड के खिलाफ जेएससीए स्टेडियम रांची में शुक्रवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत आगे की ओर टेप लगी हुई जर्सी पहनकर विकेटकीपिंग करने उतरे. ऋषभ पंत के जर्सी पर टेप लगाने के राज का खुलासा हो गया है.

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टेप लगी हुई जर्सी पहनकर विकेटकीपिंग करने उतरे थे, दरअसल में वह जर्सी उन्होंने हाल ही में यूएई में सम्पन्न हुये टी20 विश्व कप में पहनी थी.

उस जर्सी पर टी20 विश्व कप 2021 का लोगो लगा हुआ था, जिसके चलते जर्सी पर टेप लगाकर पंत को खेलने के लिए उतरना पड़ा, क्योंकि खिलाड़ियों को द्विपक्षीय सीरीज में आईसीसी के लोगो वाली जर्सी पहनने की अनुमति नहीं है.

ऋषभ पंत के अलावा बाकी खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज की जर्सी पहनकर उतरी थी, जिसपर भारतीय टीम के स्पॉनसर बाईजूस का लोगो था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जेएससीए स्टेडियम रांची में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 154 रनों का लक्ष्य दिया है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *