पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पुरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है. अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में अफरीदी ने अपने समय के महान खिलाडियों को चुना है.
शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है. शाहिद अफरीदी ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपने पुराने साथी खिलाड़ी सईद अनवर को और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है. रिकी पोंटिंग को तीसरे स्थान और सचिन तेंदुलकर को चौथे स्थान पर चुना है.
शाहिद अफरीदी ने पांचवें स्थान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को चुना है. छठे स्थान पर आलराउंडर जैक कैलिस को चुना है. अफरीदी ने विकेटकीपर बल्लेबाज पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ को चुना है. वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न को स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है. इस प्लेइंग इलेवन में 5 पाकिस्तानी, 4 ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीका व भारत के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन इस तरह है
सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर.