रविचंद्रन अश्विन और टिम साउदी के बीच दिखी गर्मी, अंपायर ने दी चेतावनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान गर्मागर्मी देखने को मिली। शुक्रवार 26 नवंबर को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान साउदी ने अश्विन के पिच के बीच में दौड़ने की शिकायत अंपायर से की, इसके बाद दोनों के बीच थोड़ा वाद-विवाद देखने को मिला l

यह वाकया पारी के 93वें ओवर में हुआ जब रिद्धिमान साहा के आउट होने के बाद अश्विन बल्लेबाजी करने आए, और आते ही पहली ही गेंद पर दो रन से अपना खाता खोला, फिर अगली ही गेंद पर अश्विन ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला और एक रन लेने के लिये दौड़े, लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर ने उन्हें दौड़ने के लिये मना कर दिया, इस दौरान अनजाने में अश्विन पिच के बीच में दौड़ पड़े। इसके बाद ओवर थ्रो के कारण दोनों ने दौड़कर एक रन पूरा किया। 

अश्विन के अनजाने में क्रीज के बीच में दौड़ने से साउदी नाखुश दिखाई दिए और साउदी ने इसकी शिकायत तुरंत अंपायर वीरेंद्र शर्मा से की। शिकायत के बाद अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने अश्विन से दोबारा ऐसा नही करने की चेतावनी भी दी। इसके बाद अश्विन और साउदी एक-दूसरे को कुछ कहते हुए भी नजर आये। इसके बाद साउदी के अगले ही ओवर में अश्विन ने लगातार दो चौके लगा दिये। 

इससे पहले भी अश्विन और साउदी के बीच आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान भी मैदान पर ऐसा ही गर्मागर्मी देखने को मिला था। उस मैच में पार्टनर ऋषभ पंत के बल्ले पर गेंद लगने के बाद अश्विन एक्सट्रा रन लेने दौड़ पड़े थे।

पहली पारी में दूसरे दिन के खेल के दौरान रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *