वीडियो : उमेश यादव ने लिया असम्भव कैच, पृथ्वी शॉ हो गए भौचक्के

आईपीएल 2022 का 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने नितीश राणा के 34 गेंदों पर 57 रन, श्रेयस अय्यर के 35 गेंदों पर 42 रन और रिंकू सिंह के 16 गेंदों पर 23 रनों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स का भी 2 विकेट पावरप्ले के दौरान ही गिर चुका है. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. उमेश यादव ने इस मैच में भी अपना जलवा बरकरार रखा है.

केकेआर के गेंदबाज उमेश यादव दिल्ली कैपिटल्स की पारी के पहली ओवर का पहला गेंद लेफ्ट साइड पर फुल डिलीवरी डाला था, लेकिन गेंद पृथ्वी शॉ से काफी दूर चली गई थी. पृथ्वी शॉ ने जल्दी में बल्ला हटाने का प्रयास किया लेकिन तब तक गेंद बल्ले से टकराती हुई उमेश यादव के बाएं तरफ चली गई. उमेश यादव एक एथलीट रह चुके हैं. इसलिए यह कैच उनके लिए मुश्किल नहीं था. उमेश यादव ने बाई और डाइव लगाकर इस कैच को पकड़ लिया.

पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद और पवेलियन जाने से पहले इस कैच को आश्चर्य भरी निगाहों से देखते हुए धीरे-धीरे पवेलियन की ओर बढ़ते है. जैसे लग रहा था कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह आउट हो गए. पृथ्वी शॉ ने पिछले कई मैचों में केकेआर के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है. इस तरह से पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ का आउट हो जाना केकेआर के लिए काफी बड़ा झटका है.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1519950374647791616

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *