वीडियो : कुलदीप यादव के सामने रसेल हो गए फेल, बीच पिच पर आकर खड़े हो गए

आईपीएल 2022 का 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स दो बल्लेबाज पावर प्ले के दौरान आउट होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट हासिल किए. 14वें ओवर में अपने तीसरे ओवर की गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने फिर से दो विकेट हासिल किए हैं.

एरोन फिंच के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 42 रन बनाए है.

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे एंड्रयू रसेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने मात्र तीन ही गेंद खेले थे. शायद उन्हें भूख जोड़ों की लगी थी इसलिए जल्दी आउट हो कर खाना खाने चले गए. रसेल आउट होने के तुरंत बाद खाना खाते हुए नजर आए हैं.

कुलदीप यादव के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रयू रसेल ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयत्न किया. लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई. ऋषभ पंत ने स्टपिंग करने के लिए गेंद हाथ में लेकर विकेट से सटाने का प्रयास कर रहे थे तभी गेंद हाथों से छुट कर नीचे गिर गई और दस्ताने से गिल्लियां बिखर गई.

जब गिल्लियां गिरी उस समय रसेल क्रीज के बाहर थे जिसके कारण अंपायर ने रसेल को आउट करार दिया. इस मैच में केकेआर की टीम ने नितीश राणा के 34 गेंदों पर 57 रन, श्रेयस अय्यर के 35 गेंदों पर 42 रन और रिंकू सिंह के 16 गेंदों पर 23 रनों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया है.

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1519877926355107840

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *