आईपीएल 2022 का 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स का भी 2 विकेट पावरप्ले के दौरान ही गिर चुका है. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. इस मैच में पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल पाए है. दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा है. पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल मार्च ने 7 गेंदों पर दो चौके की मदद से मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दूसरे ओवर मैं केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे हर्षित राणा के इस ओवर की तीसरी गेंद एक लेंथ बॉल थी इस गेंद को मिचेल मार्श बिना हटे खेलते हैं लेकिन बल्ले को नीचे नहीं रख पाते हैं जिसके कारण वेंकटेश अय्यर को कैच थमा बैठते हैं.
वेंकटेश अय्यर कैच लेने के बाद दौड़ते हुए जश्न मनाते देखे गए हैं. वहीं हर्षित राणा फुटबॉल के महान खिलाड़ी रोनाल्डो के स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. मिचेल मार्श का विकेट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि मिचेल मार्श वह खिलाड़ी हैं जो हर गेंद पर बाउंड्री खेलने का प्रयास करते हैं.