IPL 2022 में खेलने का सपना सच नहीं होने पर इस खिलाडी ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया

एक ऐसा खिलाड़ी जिसका IPL 2022 में खेलने का सपना सच नहीं हो पाता है। यह खिलाड़ी सालों बाद भी आईपीएल में वापसी नहीं कर पाया। जिसके कारण वह संन्यास लेने का फैसला कर लिया।

इसी महीने के 26 तारीख से आईपीएल 2022 का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। इस आईपीएल की बड़ी क्रिकेट लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस दिखाने के लिए बेताब रहते हैं। जिसमें इन खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के दम पर अपना नाम कमाने का मौका मिलता है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं। जिनका इस लीग में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसा ही एक और खिलाड़ी है। जो की सालों बाद भी आईपीएल में वापसी नहीं कर पाया । जिसके बाद उसने संयास लेने का ऐलान कर दिया ।

भारत के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए शॉट लिस्ट किया गया था। लेकिन उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। श्रीसंत का बेस प्राइस 50 लाख निर्धारित किया गया था। श्रीसंत ने अपना लास्ट आईपीएल मैच 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था। जबकि श्रीसंत ने 9 साल बाद फिर से एक बार आईपीएल मैच खेलने के लिए अपना कदम बढ़ाया था, लेकिन उन्हें खरीदने से टीमों ने मना कर दिया.

श्रीसंत ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि वह इसी महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है। इन्होंने अपना लास्ट मैच भारत के लिए 11 साल पहले खेला था। फिक्सिंग के सजा हटने के बाद श्रीशांत ने बहुत कोशिशों के बाद भी ना तो आईपीएल में जगह बना पाए और ना ही टीम इंडिया में वापसी कर पाए, जिससे परेशान होकर उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया।

श्रीशांत क्रिकेट में वापस आना चाहते थे जिसके कारण उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई, एक समय था जब श्रीशांत भारत के स्टार गेंदबाजों में से एक माने जाते थे। श्रीशांत 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे।

श्रीशांत ने अपना लास्ट मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था, लेकिन 2013 में श्रीशांत को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाने के कारण उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है।

2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में उन्हें 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है। वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट निकाल देते हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। एस श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 विकेट, 53 वनडे मैच में 75 विकेट और 10 टी20 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *