39 साल की क्रिकेटर मिताली राज ने क्यों नहीं की अब तक शादी? ये है उनका पहला प्यार

भारतीय महिला टेस्ट टीम और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज भारत के साथ-साथ पूरे दुनिया में काफी प्रसिद्ध है. पूरी दुनिया में इनके ढेरों प्रशंसक है. उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है. उन्हें देश और दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई राज का खुलासा किया है. मिताली राज ने खुलासा किया है कि अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की है.

 

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने अपने खेल से भारत का नाम ऊंचा किया है. मिताली राज का खेल से ज्यादा लगाव नहीं था. उन्हें डांस से बहुत ज्यादा लगाव था. डांस करना उसे अच्छा लगता था. वह बहुत बड़ी डांसर बनना चाहती थी. खास बात यह है कि मिताली राज भरतनाट्यम की प्रशिक्षण भी ले चुकी है.

 

मिताली राज को बचपन से ही डांस करना और देखना काफी पसंद था. डांस ही उनका पहला प्यार था, लेकिन अपने पिता के ज़िद पर क्रिकेटर वह बनी. बता दें कि मिताली के भाई और पिता भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं.

 

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1983 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. 39 साल की उम्र होने के बावजूद अभी तक मिताली राज ने शादी नहीं की. उनके शादी नहीं करने का राज भी बहुत महत्वपूर्ण है, जिसका खुलासा ‘मिड डे’ को दिए एक इंटरव्यू में मिताली राज ने किया है. उन्होंने कहा, ‘बहुत वक्त पहले, जब मैं बहुत छोटी थी तब यह विचार मेरे दिमाग में आया था, लेकिन अब जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तब शादी करने का विचार मेरे दिमाग में नहीं आता है. मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं.’

 

1999 में मिताली राज ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. मिताली राज पहली महिला खिलाड़ी है जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाएं हैं वहीं T20 क्रिकेट में 2364 बनाए हैं. एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 7 शतक भी दर्ज है. वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाजी करती है. उनके बल्लेबाजी देखकर बड़े से बड़े बल्लेबाज भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं. जब वह क्रीज पर टिक जाती है तब भारतीय टीम की जीत निश्चित हो जाती है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *