चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ अच्छी खबर आ रही थी कि सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड बिल्कुल फिट हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ एक बुरी खबर भी सीएसके के लिए आ रही है कि टीम के एक सुपर स्टार ऑलराउंडर आईपीएल के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. इसके बाहर होने से सीएसके टीम संकट में फंसी हुई नजर आ रही है.
सीएसके की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से होती है. सीएसके टीम को आईपीएल 2022 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सीएसके ने धोनी की कप्तानी में चार बार खिताब पर कब्जा किया है. आईपीएल शुरू होने से पहले ही सीएसके की टीम मुश्किलों में फंसी हुई दिखाई दे रही है.
दीपक चाहर भी आईपीएल के पहले फेस से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच होने वाला है लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही सीएसके को तगड़ा झटका लगा है. उसका एक स्टार प्लेयर पहले मैच से बाहर हो गया है.
सीएसके को आईपीएल 2021 का ट्रॉफी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली का था. मोईन अली चोटिल तो नहीं है लेकिन उन्हें भारत आने के लिए वीजा की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण सीएसके और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबला में वह नहीं खेल पाएंगे. इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार वीजा कारणों की वजह से मोईन अली आईपीएल 2022 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.
सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले ही मोईन अली को 8 करोड रुपए में रिटेन किया था. मोइन अली ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार खेल दिखाया था. उसने अपनी तूफानी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. मोइन अली ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
मोईन अली गेंद और बल्ले से मैच का रुक बदलने की काबिलियत रखते हैं. मोइन अली के कारण ही सीएसके को सुरेश रैना की कमी का एहसास नहीं हुआ. मोईन अली ने 15 मैचों में 357 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं.मोईन अली ने 20 दिनों पहले वीजा के लिए आवेदन दिया था लेकिन अभी तक यूके में स्थित भारतीय आयोग से यात्रा की मंजूरी नहीं मिली है.
अपने शांत और चतुर दिमाग के कारण महेंद्र सिंह धोनी मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं. धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशरों में होती है. सीएसके के पास कई बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी भी हैं जो उन्हें आईपीएल का पांचवां खिताब दिला सकते हैं. वही टीम के पास कई बेहतरीन ऑलराउंडर भी है जो मैथ पलटने की काबिलियत रखते हैं.