इस समय पूरी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का बुखार सारी दुनिया पर छाया हुआ है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेलने का सपना सभी खिलाड़ियों का होता है. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो आईपीएल का बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद भी इस लीग से बाहर है. इस खिलाड़ी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया है. ऐसे में इस खिलाड़ी के पास आईपीएल के बीच में ही सन्यास लेने की घोषणा करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना सीएसके टीम के खिलाड़ी थे. लेकिन इस बार सीएसके ने भी उसे रिटेन नहीं किया और उसके बाद मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने सुरेश रैना को नहीं खरीदा. अब सुरेश रैना को आईपीएल में वापसी का कोई चांस नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में सुरेश रैना के पास सन्यास लेने के अलावा और कोई चारा नहीं है. सुरेश रैना इस समय बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. एक समय था जब सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की जुगलबंदी मैदान पर देखने को मिलती थी. सुरेश रैना की गिनती महेंद्र सिंह धोनी के खास खिलाड़ियों में होती थी. लेकिन इस समय सुरेश रैना हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं.
सुरेश रैना सीएसके टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए है. और सीएसके के लिए ढेरों रन बनाए हैं. एक समय सुरेश रैना सीएसके टीम के मध्यक्रम के मजबूत नींव थे. सुरेश रैना 2008 से ही सीएसके का हिस्सा रहे हैं. वह हमेशा बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रैना चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल के 2005 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. उनसे आगे विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा ही है.
सुरेश रैना की गिनती दुनिया के बेहतरीन फिल्डरों में भी होती है. इसकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. आईपीएल 2020 में अपने निजी कारणों से नहीं खेल पाए थे. वहीं 2021 में उनका बल्ला खामोश रहा और रन बनाने में बिल्कुल ही विफल रहे. आईपीएल 2021 में रैना ने केवल 160 रन ही बना सके थे. पिछले सीजन के फाइनल में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दिया था. अब उनकी उम्र का असर खेल पर भी दिखने लगा है. ऐसे में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को दोबारा आईपीएल में दोबारा खेलता हुआ शायद ही कोई देख पाए.
सुरेश रैना को उसके प्रशंसक प्यार से ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से बुलाते हैं. सुरेश रैना भारतीय टीम के लिए आखिरी बार जुलाई 2018 में इंग्लैंड सीरीज में देखे गए… जिसके बाद उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था… सुरेश रैना ने 226 एकदिवसीय मैचों में 5615 रन, 78 टी20 मैचों में 1605 रन और 18 टेस्ट मैचों में 763 रन भारतीय टीम के लिए बनाए हैं. एम एस धोनी की कप्तानी में सुरेश रैना वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली टीम के सदस्य थे.