वीडियो : बाल बाल बचे दिनेश कार्तिक, एक ही छोर पर खड़े दिखे दो बल्लेबाज़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में बुधवार 30 मार्च 2022 को खेला जा रहा मुकाबला काफी रोमांचक था. यह मैच आरसीबी ने 3 विकेट से जीत लिया है. इस मैच के दौरान आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को किस्मत का काफी साथ मिला है.

इस मैच में आरसीबी की टीम 129 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए और मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया. आखिरी ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाज मैच को अपनी तरफ लाने में सफल रहे. इस मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब आरसीबी की टीम को अपनी किस्मत का भरपूर साथ मिला और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

आरसीबी की पारी के दौरान केकेआर के गेंदबाज वेंकटेश अय्यर 19वां ओवर कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला और बॉल की तरफ देखने लगे. इसी दौरान उनके साथी खिलाड़ी हर्षल पटेल भी 1 रन लेने के लिए दौड़ते हुए स्ट्राइकर छोर तक आ गए लेकिन दिनेश कार्तिक अभी भी कंफ्यूज थे कि रन के लिए दौड़े या नहीं. यह देख कर फील्डिंग कर रहे केकेआर के खिलाड़ियों में खलबली मच गई और फील्डर ने बॉल को पकड़ने के तुरंत बाद कीपरएंड पर फेंक दिया.

लेकिन विकेटकीपर सहित कोई भी फिल्डर गेंद को पकड़ नहीं सका और कंफ्यूज दिनेश कार्तिक को किस्मत का भरपुर साथ मिला. एक ही छोड़ पर दोनों खिलाड़ियों को खड़ा रहने के बावजूद भी दोनों ही खिलाड़ी रन आउट होने से बच गए. इसके बाद आरसीबी के लिए इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने मैच को फिनिश किया और आरसीबी की झोली में पहली जीत डाल दी.

अगर इस घटना के दौरान दिनेश कार्तिक आउट हो जाता तो आरसीबी को मैच हारने से कोई नहीं रोक सकता था. क्योंकि नया बल्लेबाज के आते ही दवाब के माहौल में बैटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आरसीबी की टीम को किस्मत का साथ मिला और आखिरी ओवर में आरसीबी ने मैच जीत लिया.

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1509229430786629632

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *