वीडियो : ‘फ्लाइंग विकेटकीपर’, शेल्डन जैक्सन ने 1 हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी खेला जा रहा मुकाबला आरसीबी ने 3 विकेट से जीत लिया है. इस मैच में शेल्डन जैक्सन बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद विकेटकीपिंग में कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया है.

आरसीबी की पारी के 18वें ओवर में केकेआर के गेंदबाज टीम साउथी गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने हवा में उड़ कर एक हाथ से एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा है. इस कैच को देखकर प्रशंसकों को एडम गिलक्रिस्ट की यादें ताजा हो गई. इस कैच के बाद हिंदी में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने कहा कि इस कैच को देखकर उन्हें एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई.

शेल्डन जैक्सन द्वारा पकड़ा जाने वाला ये कैच वाकई शानदार था. टीम साउथी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर जैक्सन के उल्टी दिशा में जा रही थी. शेल्डन जैक्सन के पास कैच पकड़ने के लिए बहुत ही कम समय था. ऐसे में शेल्डन जैक्सन ने बिना गलती किए हुए हवा में उड़ कर एक हाथ से कैच लपक लिया.

इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 128 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 4 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया. आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. वहीं वनिंदु हसरंगा नेआरसीबी के लिए4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *