117 किलो का था ये खिलाड़ी, अब धोनी के लिए बना सबसे बड़ा हथियार

आई पी एल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलकर अपना पहला जीत का खाता खोला था। चेन्नई सुपर किंग्स के इस जीत में उनकी टीम के 21 साल के एक बहुत ही बेहतरीन स्पिनर का बड़ा हाथ था। जिनके गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं। यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेल रहा है। इस खिलाड़ी का स्टोरी सुनकर आप लोग हैरान रह जाएंगे, क्योंकि ये प्लेयर एक समय 117 किलो का था‌।

आई पी एल 2022 में पहली बार खेल रहा है श्रीलंका के बेस्ट स्पिनर महेश थीक्षाना I इस खिलाड़ी का वजन 2 साल पहले लगभग एक सौ 17 किलो के आसपास था। थीक्षाना ने बहुत मेहनत करने के बाद श्रीलंका के टीम में आए, उसके बाद उन्होंने आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब रहे I थीक्षाना ने हाल ही में बताया, ‘मुझे फिटनेस की समस्या थी। मेरा वजन बहुत ज्यादा था, लगभग 117 किलोग्राम के आसपास था।

2020 में मैंने सब कुछ पीछे छोड़ा और अपने फिटनेस को अच्छे स्तर पर लाया। मैं अपने फिटनेस के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने लगा। जिसके बाद 1 साल बाद मैंने अपने कैरियर की शुरुआत की, पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट गेंदबाज था और जैसा कि सपने सच होते हैं और अब उनके लिए खेल रहा हूं। 21 साल के महेश थीक्षाना ने अभी तक 50 t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 49 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 20.27 की औसत और 6.12 की कमी से 55 विकेट अपने नाम किए।

15 इंटरनेशनल t20 मैच में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए, वहीं 4 वनडे मैच में 6 विकेट हासिल किए। आई पी एल 2022 में महेश थीक्षाना ने अब तक 8 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए और वही इनका इकोनामी रेट 7.41 का रहा है। थीक्षाना ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

महेश थीक्षाना श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज हैं। इनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन में थीक्षाना को खरीदने के लिए कोलकाता भी काफी कोशिश की थी, लेकिन इस कंपटीशन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली। थीक्षाना ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, लेकिन इस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान जब उनका चयन चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ था उस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेल रहे थे।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *