आईपीएल 2022 का उत्साह प्रशंसकों के दिल में इस समय अपने चरम पर है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कॉमेंटेटर विवेक राजदान ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. जिसका कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है.
भारतीय टीम के लिए विवेक राजदान ने दो टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं. विवेक राजदान हिंदी कमेंट्री के लिए प्रशंसकों के बीच काफी मशहूर है.
भारतीय टीम को गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के दौरान भी विवेक राजदान ने कॉमेंट्री की थी. उस दौरान एक डायलॉग खूब मशहूर हुआ था जो है ‘टूटा है गाबा का घमंड’. जो कमेंट्री करते हुए विवेक राजदान के मुंह से निकला था. विवेक राजदान ने एक मशहूर वेब पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए अपनी मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. जिसका कप्तान एमएस धोनी को बनाया है. साथ ही धोनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी है.
इस टीम में विवेक राजदान ने सीएसके के तीन खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी आरसीबी के दो खिलाड़ी और केकेआर एवं एसआरएच के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया है. विवेक राजदान ने अपनी इस टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिस गेल और रोहित शर्मा को दिया है. मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को जिम्मेदारी दी गई है. तेज गेंदबाजी के लिए विवेक राजदान ने जसप्रीत बुमराह को चुना है.
विवेक राजदान की मनपसंद ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है : क्रिस गेल, रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), विराट कोहली (आरसीबी), एबी डिविलियर्स (आरसीबी), सुरेश रैना (सीएसके), महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके) (विकेटकीपर कप्तान), रविंद्र जडेजा (सीएसके), सुनील नारायण (केकेआर), भुवनेश्वर कुमार (एसआरएच), जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस), लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)