गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 48वां मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप हो गए हैं. गुजरात टाइटंस इसी साल आईपीएल में शामिल हुई है. इसके बावजूद अंक तालिका में टॉप पर है. वहीं पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन के सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 8 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का लक्ष्य दिया है. साईं सुदर्शन के बाद सबसे ज्यादा रिद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए हैं. इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 11-11 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
दो मैचों से गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. लेकिन उसके पहले के मैचों में हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. वही गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर रशीद खान पिछले कई मुकाबलों में बड़े-बड़े शॉट खेले हैं. लेकिन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. पंजाब किंग्स के गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मैच में पंजाब के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में चार विकेट लेकर 33 रन दिए है. वही ऋषि धवन ने काफी किफायती गेंदबाजी की है.
इस मुकाबले में ऐसा भी एक समय आया जब राहुल तेवतिया ऋषि धवन पर काफी गुस्सा होते हुए दिखाई दिए. इसके बाद साईं सुदर्शन को काफी देर तक घूरते रहे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गुजरात टाइटंस की पारी के 12वे ओवर के दौरान लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर राहुल तेवतिया एक रन लेना चाहते थे. लिविंगस्टोन की गेंद पर राहुल तेवतिया गेंद को प्लेड करके एक रन के लिए दौड़ने लगे. लेकिन साईं सुदर्शन सिर्फ गेंद को ही देख रहे थे. इस दौरान राहुल करीब आधा पिच पार कर चुके थे. लेकिन साईं सुदर्शन अपनी जगह से हिले भी नहीं. राहुल तेवतिया ने साईं सुदर्शन को भागता नहीं देख कर वापस लौट आए. इसके बाद गुस्से से साईं सुदर्शन को काफी देर तक घूरते रहे.
लगता है इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. वह गुजरात टाइटंस के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए सभी मैच जीते हैं. इस मैच में गुजरात टाइटंस नया प्रयोग कर रहे हैं जो गलत साबित हो रहा है.